उत्तराखंडताज़ा ख़बर
प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर शोक जताया उनके आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई
रिपोर्टर- दिनेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में विभिन्न संगठनों के लोगों ने काबीना मंत्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर शोक जताया उनके आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके समस्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की गई इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद भट्ट विरेंदर चंदेल पृथ्वी रावत हीरामणि गौड़ अकवीर पवार भगवत रावत रमेश लेखवार मोहनलाल नौटियाल शिवदयाल निराला सत्य असवाल आदि लोग उपस्थित थे।