रिपोर्ट —-भगवान सिंह पौडीं गढवाल
गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में आज माहेश्वरी फिल्मस् के बैनर तले बनी गढवाली फिल्म औंसी की रात के हिट गीत मेरा स्वीणो मा तू का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस टूरिज्म अम्बेस्डर यूनिवर्स 2019 की रनरअप कु वर्णिका रावत एवं महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने संयुक्त रूप से किया।माहेश्वरी फिल्म्स के निर्माता एवं निर्देशक आशु चौहान ने बताया कि इस फिल्मी गीत को गढरत्न नरेन्द्र सिंह नेगी व स्वर कोकिला अनुराधा निराला ने अपनी मधुर आवाज दी थी, जिसको अब नए कवर सौंग के रूप में लोक गायक मनमोहन कपरूवान व लोक गायिका सोनिया सिंह ने गाया है, कवर सौंग का संगीत अमित वी कपूर, संकलन नागेंद्र प्रसाद, छायांकन/निर्देशन-सोनी कोठियाल, कुलदीप देवली ने दिया है वीडियो गीत को उत्तरकाशी हर्षिल की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है जिसमे अभिनेता का किरदार पुरुषोत्तम जेठूडी एवं अभिनेत्री की भूमिका पूजा काला ने निभाई है।इस अवसर पर गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कु वर्णिका रावत को मलेशिया में आयोजित हुई मिस टूरिज्म अम्बेस्डर यूनिवर्स प्रतियोगिता 2019 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुवे चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु शाल ओढ़ाकर एवं प्रदेश की पहली आखर ज्ञान वर्णमाला चार्ट भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बोडिगे गंगा फ़िल्म के अभिनेता रणवीर चौहान,विक्रम सिंह रावत, महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, प्रदीप नैथानी,साहित्यकार सतेंद्र चौहान, प्रोफेशर बक्शी पँवार,राज कमल, लक्ष्मण असवाल,आशुतोष कुड़ियाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।