ताज़ा ख़बरपौडीं गढवाल

पौड़ीः प्रदेश में दर्दनाक हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे

IMG 20190706 WA0179
संवाददाता भगवान सिंह
ब्रेकिंग न्यूज 
पौड़ीः प्रदेश में दर्दनाक हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं  ले रहा है। शनिवार को एक कार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर नीचे 700 मीटर गहरी खाई में गिर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो  गई। जबकी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार गुमखाल से सतपुली रोड पर 1 किलोमीटर आगे एक कार गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है लैंसडाउन से गुमखाल की ओर घूमने के लिए कार संख्या HR12 AH 3820 में 5 लोग सवार होकर निकले थे। इसी दौरान गुमखाल से पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानिए लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कार्य कर घायलों को हायर सेंटर कोटद्वार भेज दिया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायलों की पहचान मोहित पुत्र ना मालूम ग्राम मिठावाला जिला भिवानी हरियाणा उम्र 21 वर्ष ,शिवानी पुत्री ना मालूम निवासी पौड़ी उम्र 22 वर्ष, दीप्ति पुत्री ना मालूम निवासी पौड़ी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतकों की शिनाख्त
1 -विजय पुत्र राजेश निवासी ग्राम बेरी जिला झज्जर हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष 
2-मानव पुत्र ना मालूम निवासी उपरोक्त उम्र करीब 25 वर्ष
IMG 20190706 WA0180

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!