![]() |
पूर्ति निरीक्षक थत्यूड़ और भवान ने भवानी फिलिंग स्टेशन भवान का किया सयुंक्त निरीक्षण,चार धाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा |
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत भवान में पूर्ति निरीक्षक अधिकारी थत्यूड़ व भवान द्वारा संयुक्त रूप से भवानी गैस फिलिंग स्टेशन का किया निरीक्षण।
मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन व जिलाधिकारी के आदेश अनुसार चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में अवस्थित पेट्रोल पंप परिसर का निरीक्षण करते हुए मानक अनुसार प्रत्येक पेट्रोल पंप परिसर में स्थापित शौचालय शुद्ध पेयजल व निशुल्क हवा की व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में सोमवार को पूर्ति निरीक्षक थत्यूड़ अंजलि पवार एवं चेतना आर्य भवान द्वारा संयुक्त रूप से भवानी गैस फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर पेट्रोल पंप का निरीक्षण करने पर शुद्ध पेयजल शौचालय व वाहन हेतु निशुल्क हवा का निरीक्षण किया गया साथ ही आगामी चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के दृष्टिगत पेट्रोल व डीजल के पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने हेतु निर्देशित किया गया।