सरकारी स्कूलों को
स्मार्ट बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने की तैयारियों के
बीच अब सरकारी स्कूलों के अध्यापक-अध्यापिका बच्चों के दाखिले करवाने को भी प्रमोट कर रहे
हैं। अधिकतर लोग यही सवाल उठाते हैं कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों-अध्यापिकाओं के बच्चे तो
निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मगर अब इस सवाल का भी एक अध्यापिकाओं ने जवाब दिया
है।
जब एक तरफ अभिभावक
प्राइवेट स्कूलों की ओर अपने बच्चों का प्रवेश करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अटल
उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव सकलाना व्यायाम अध्यापिका बबीता ऐठानी ने
अपने बेटे मानव का प्रवेश कक्षा 6 में विद्यालय में करवाया मानस के पिता लोअर
पीसीएस है। और वर्तमान में सेल टैक्स ऑफिसर के रूप में कुमाऊं में तैनात हैं
वर्तमान में सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम चलाया
जा रहा है जिसमें नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका स्वागत
किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस सकलाना आयोजित शहीद नागेंद्र सकलानी मेले में
स्थानीय विधायक प्रीतम पवार के द्वारा इस छात्र का स्वागत किया गया। इस पर मेला
सचिव एवं अध्यापक कमलेश सकलानी एवं मेला समिति अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने उक्त
छात्र का स्वागत किया विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट ब्लॉक महामंत्री राजकीय
शिक्षक संघ मदन मोहन सेमवाल एवं पीटीए अध्यक्ष विनोद उनियाल एसएमसी के अध्यक्ष
उत्तम नकोटी ने उक्त छात्र का स्वागत एवं महिला अध्यापक इस कार्य की प्रशंसा की।