डी पी उनियाल गजा
टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी के आल सेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी के कक्षा 10 वीं के छात्र पार्थ सेमवाल ने बालीवाल में जो उंगलियों को साधा तो जोनल, रिजिनल,बालिवाल प्रतियोगिता में चयन होने के बाद सी.आई.एस.ई. राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता कोटागिरी तमिलनाडु में उत्तरप्रदेश उत्तराखंड की संयुक्त टीम की ओर से खेलते हुए उप विजेता का खिताब जीत कर जनपद टिहरी व उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि पार्थ सेमवाल टिहरी जिले के चाका पिछवाड़ा पौड़ी खाल का निवासी है पिता रविन्द्र सेमवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा मां गीता सेमवाल शिक्षिका हैं। बचपन से ही वालीबाल खेल में उनकी रुचि रही है, जोनल प्रतियोगिता हरिद्वार में जीतने के बाद रिजनल प्रतियोगिता मिर्जापुर में होने पर राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की संयुक्त टीम में पार्थ सेमवाल का चयन किया गया।
अक्टूबर प्रथम सप्ताह में कोटागिरी तमिलनाडु में सम्पन्न बालिवाल प्रतियोगिता में नार्थ इंडिया पंजाब की टीम विजेता तथा पार्थ की टीम उपविजेता रही है। पार्थ सेमवाल की शानदार जीत पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय,नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली,नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, आल सेंट कान्वेंट स्कूल के सी.वी सेवास्टियन, सिस्टर मारिया, सोनू थापा, देवेन्द्र पुंडीर, हिमांशु नेगी गौरव रावत, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, विक्रम सिंह रावत , मंगेश उनियाल, अंकित डोभाल ने बधाई दी है।