विडीयो,,आप भी सुनिए
- मात्र 3 दिन मे 50 हजार से अधिक लोगों की पसन्द बन चूका प्यारु मुलुक-2 गीत
थत्यूड़। पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज प्यारु मुलुक-2 गीत श्रोताओं को खूब पसन्द आ रहा है। यह गीत मात्र 3 दिन मे 50 हजार से अधिक लोगों की पसन्द बन चूका इस गीत को उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक अंकित चंखवाण ने गाया है।
इस गीत मे उत्तराखण्ड की संस्कृति को बखूबी दर्शाया गया है साथ ही उत्तराखण्ड के रीती रिवाज खानपान रहन सहन का सुन्दर वर्णन किया गया है पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन के निर्माता मुरारी गौड़ ने बताया की हमनें इस गीत के माध्यम से अपने उत्तराखण्ड की पावन संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया है और श्रोताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है इसके लिए सभी का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस गीत को संगीत से सजाया है रोहित मोटका ने और इसका फिल्माकन युवी नेगी युद्धवीर ने किया है।