थत्यूडस्वास्थ्य

पहले दिन 12 से 14 वर्ष के 250 बच्चों को लगाई कोविड बचाव की वैक्सीन

AVvXsEhdNMiO EjXeYSKDDZaaTGXzWdgWcETcMwXDh iokic0p1aEkskK3vnYMQ3 pbFTsmubgEowfcgU sJujR8JivjEiDJlunCmmbJ290uMrpMuBChsK6iK2bgG6zjRL0ddPUDC8ADf3 FR PIuoVLlnm8QrfF0lH lmZJnCFYhqP8mDyC1z2S fwPYliOrw=s320
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड में  कोविड बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराता बच्चा

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हो गया। जिला अस्पताल बौराड़ सहित सभी नौ ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 250 से अधिक बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोर्बे-वैक्स का टीका लगाया गया। 

यह भी पड़े :👇👇👇     

➧➧अम्बे फिल्म के बैनर तले बनने वाली गढ़वाली वेब सीरीज ”वा नौनी” की शूटिंग मसूरी में शुरू, ओटीटी प्लेटफोर्म में होगी प्रर्दशित

सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला। बताया कि वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बूथों पर आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र के साथ टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो गई हैं। जिले में इस आयु वर्ग के करीब 20 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय ने बताया टीकाकरण को लेकर अस्पताल में वैक्सीनेशन वार्ड बनाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!