थत्यूड

पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा त्रिलोक सोनी हुए सम्मानित।

Dr. Trilok Soni honored for doing excellent work in the field of environmen

थत्यूड़: नरेंद्र नगर वन प्रभाग टिहरी द्वारा
मुनिकीरेती में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावर संरक्षण
, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण, जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने, पानी के जलस्रोतों को बचाने, वन्यजीवों की सुरक्षा करने तथा जन जन
को जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर
उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को प्रभागीय
वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने शॉल
,
स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें डॉ
त्रिलोक चंद्र सोनी पेशे से अध्यापक हैं और राजकीय इण्टर कालेज मरोडा सकलाना में
प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं वे पर्यावरण संरक्षण के ऐसे रंग में रंगे
जिन्होंने सर की टोपी से पॉव के जूते तक पूरे हरे हो गए। वे उत्तराखंड के ही नही
पूरे भारत का अकेला ऐसा शख्स होगा जो हरे वस्त्र धारण कर पर्यावरण संरक्षण का
संदेश दे रहे हैं अगर उन्हें हरित पुरूष भी कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा सुरु किया गया पौधा उपहार
में देने व जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा आज समाज में दिखने लगा है यह डॉ सोनी
की तीस सालों की मेहनत
, त्याग
व समर्पण हैं तथा डीएफओ व उप प्रभागीय वनाधिकारी को एक एक पौधा उपहार में भेंट
किया।

यह भी पड़े : मसूरी में घोडा स्टेंट पर पालिका द्वारा कब्जा किये जाने का ग्रामीणों विरोध, जमकर हुआ हंगामा। 

प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने जंगलों की हिफाजत करने व वन्यजीवों
से मानव की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की सराहना की और मानव वन्यजीव संघर्ष को
न्यून करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन दरोगा
, वन आरक्षी, आर0आर0टी0, दैनिक श्रमिक, वाहन चालक, स्थानीय लोगों व पर्यावरण एवं जन
जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 लोगो को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट
, वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश, जुगलकिशोर चौहान, देवेंद्र पुंडीर वन दरोगा रामस्वरूप
बिजल्वाण
, अमित
सकलानी
, हीरासिंह पंवार, बसुंधरा परमार व अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!