देखिये वीडियो
देवलसारी में एक्शन, कट और रीटेक की आवाजें गूंजी
हिंदी फिल्म में दिखेंगी क्षेत्र की हसीन वादियां
थत्यूड़। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी ओंतड़ व तेवा की हसीन वादियों में माया प्रोडक्शन के बैनर तले हिंदी फिल्म फोर्न लाइन पैराडाइज का फिल्मांकन हुआ शुरू।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत ओंतड़ व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी में हिंदी फिल्म फोर्न लाइन पैराडाइज का शुभारंभ भाजपा के मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ व निर्माता राकेश धामी राजेश मालगूड़ी ने श्री गणेश वंदना के साथ ही फिल्म की शूटिंग का फिल्मांकन प्रारंभ किया।
यह भी पड़े :
भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने कहा कि ओंतड़ देवलसारी की खूबसूरती गढ़वाली फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों के लिए बेहतरीन है लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है उन्होंने संस्कृति से जुड़े हुए कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवलसारी क्षेत्र की हसीन वादियों से किसी भी फिल्म के फिल्मांकन में स्थानीय लोग भी उनका भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। वहीं फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश धामी व राजेश मालगुडी ने कहा कि देवसारी क्षेत्र का लोकेशन हर स्तर के फिल्मों के लिए उपयुक्त स्थान है उन्होंने कहा कि जितने विहंगम दृश्य देवलसारी क्षेत्र में है इतने शायद कहीं नहीं मिल पाएंगे। यह फिल्म विशेष रूप से पहाड़ से हो रहे लगातार पलायन व पहाड़ की खेती बाड़ी की जटिलता पर आधारित है जिसमें दर्शकों को पहाड़ी क्षेत्र की जिंदगी को भी बेहद करीब से समझने का मौका मिलेगा।
यह भी पड़े :
➧➧आमदानी का स्रोत हैं बुराँस: पर्यावरणविद् डॉ सोनी।
इस अवसर पर विजेंद्र पंवार खेमराज पुजारी चंद्र सिंह रावत जयप्रकाश नौटियाल कुलदीप परमार सहित फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा रहे गीता उनियाल दिनेश प्रधान संगीता शुभम प्रिंस दिव्यांशी नितिन शर्मा अंकिता आदि लोग उपस्थित थे।