संवाददाता-भगवान सिंह
पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी नदी में छलांग लगा दी लेकिन नदी के तेज धाराओं में वह संभल नहीं पाये।
देवप्रयाग में भागरथी नदी के तेज बहाव में पति पत्नी बह गये। बताया जा रहा है कि पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी नदी में छलांग लगा ली, लेकिन नदी के तेज धाराओं में वह संभल नहीं पाये। दरबसल गुरूवार सुबह मेरठ से दो बाइको पर पति पत्नी अपने दो मित्रो के साथ देवप्रयाग पहुचे थे। घूमते हुए दोनों करीब देवप्रयाग से 250 मीटर आगे स्थित पुराने लाल पुल के पास पहुंचे। जहाँ उन्होंने दीपा को भागीरथी में फिसलते देखा व साथ ही उसके पति राहुल को उसे बचाने के लिये नदी में कूदते देखा। नदी में बहने के बाद पुलिस ने रेस्कयू कर पत्नी का शव बरामद कर लिया है लेकिन युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है।