देहरादून I पति की नशे की लत पूरी करने के लिए पत्नी ऐसे रास्ते पर चली, जिसकी वहज से वह जेल जा पहुंची। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने 40 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ का दावा है कि पति की नशे की लत पूरी करने के लिए पत्नी भी इस गोरखधंधे में उतर गई।
पति-पत्नी यूपी के रामपुर से स्मैक लाकर शहर के कई इलाकों में बेचते थे। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के मुताबिक पकडे़ गए इंद्रेश नगर निवासी अमित को काफी समय से नशे की लत है
मुकदमा दर्ज कर दंपति का चालान किया
लत को पूरा करने के लिए अमित यूपी से स्मैक लाकर बेचने लगा। बाद में अमित की पत्नी मीनू भी स्मैक बेचने के धंधे में उतर गई। पुलिस को शक न हो, इसलिए वह पत्नी को आगे रखता था।
दोनों पटेलनगर और दूसरे इलाकों में स्मैक बेचते थे। अमित खुद स्मैक खरीदकर लाता था। पटेलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दंपति का चालान कर दिया गया।
दोनों पटेलनगर और दूसरे इलाकों में स्मैक बेचते थे। अमित खुद स्मैक खरीदकर लाता था। पटेलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दंपति का चालान कर दिया गया।