थराली

पंचायत संशोधन बिल के विरोध मे हस्ताक्षर अभियान।

WhatsApp%2BImage%2B2019 08 10%2Bat%2B6.22.18%2BPM%2B%25281%2529

संवाददाता गिरीश चंदोला
थराली। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन में उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत चमोली जिले के दूरस्थ थराली ,देवाल विकास खंडों से की गई है । हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने की।  इससे पूर्व कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मनीष खंडूरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायती राज अधिनियम मे मनमाने ढंग से संशोधन किए हैं जिसका सीधा असर पंचायतो  पर हो रहा है ।यदि यह प्रावधान इसी रूप में लागू किए गए तो पंचायतें कमजोर होंगी । पंचायतों में अच्छे लोग चुनकर नहीं आ पाएंगे, जिसका सीधा प्रभाव गांव के विकास पर पड़ेगा । कहा कि पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए दो संतानों की योग्यता का सीधा प्रभाव भ्रूण हत्या पर पड़ेगा। दो बच्चों की चाहत में लोग मजबूरन भ्रूण हत्या करवाएंगे।  इस दौरान देबाल कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ,चमोली जिला के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ,हस्ताक्षर अभियान के पौड़ी लोकसभा संयोजक महेश त्रिकोटी, गजेंद्र सिंह रावत ,जोली सिद्दीकी, उमेश पुरोहित , वरिष्ठतम सदस्य हरिराम ,गोदामबरी रावत आदि उपस्थित थे।

WhatsApp%2BImage%2B2019 08 10%2Bat%2B6.22.18%2BPM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!