थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व विधायक कौलदास के आवास में जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी आपको बता दें पूर्व विधायक कौलदास गत 1 जुलाई सुबह दिल का दौरा पड़ जाने के कारण उनका निधन हो गया था इस अवसर पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की पांचों सीटों पर हार जाने के कारण नैतिकता के आधार पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना पड़ा उन्होंने कहा कि पंचायत राज एक्ट को उन्होंने जनता विरोधी एक्ट बताते हुए कहा कि यह लोगों पर जबरन थोपा जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि कोई भी कानून पीछे से लागू नहीं होता है अपितु आगे की तरफ से लागू होता है उन्होंने कहा कि इससे पंचायतों में एक योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाएंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि इस एक्ट का भारी विरोध किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस एक्ट को वापस कर देगी साथ ही इस अवसर पर पंचायत राज जन मंच के द्वारा पंचायती राज एक्ट की खामियों में सुधार हेतु एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा गया इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत विजय गुसाईं महिपाल रावत महावीर चौहान सोमवारी लाल नौटियाल सुनील और रतन मणि भट्ट लखीराम प्रधान हरि भजन पवार राम सिंह रांगड़ बाला असवाल सरतिमा देवी सीमा रौंछेला आदि लोग उपस्थित थे।
वाईट- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत