ताज़ा ख़बरथत्यूड

पंचायत बजट में कटौती पर बिफरे पंचायत प्रतिनिधि, ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर जताया विरोध।

 

WhatsApp%2BImage%2B2020 06 01%2Bat%2B5.04.35%2BPM
मुकेश रावतFast Khabar24 
थयूड।  राज्य सरकार के द्वारा क्षेत्र पंचायत के बजट में 20% की कटौती के विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया। 
टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थयूड मैं ब्लाक प्रमुख सीता रावत के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राज्य सरकार के द्वारा क्षेत्र पंचायत के बजट में 20% की कटौती के विरोध में सामाजिक दूरी का भी पालन कर
ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध जताया और खंड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री को भेजा। 
WhatsApp%2BImage%2B2020 06 01%2Bat%2B5.04.35%2BPM%2B%25281%2529

ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा क्षेत्र पंचायत के बजट में 20% की कटौती की जा रही है जो कि उचित नहीं है और इसका भारी विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 
इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय में तालाबंदी की और कहा कि जब तक राज्य सरकार ने 20 प्रतिशत कटौती वापस नहीं ली तब तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का विरोध जारी रहेगा इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान आरती नेगी तेजपाल सिंह नरेंद्र पवार विनोद रावत हरफूल विश्वकर्मा सुनील आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!