नैनबाग @ विभागीय खाते से 8 लाख 87 हजार 532 रुपये का गबन करने वाले अपराधी को कैंपटी पुलिस ने किया गिफ्तार
वित्तीय अनियमितता के आरोप में विभाग से भी किया गया निलंबित
थत्यूड़। कैंपटी थाना पुलिस ने फरार चल रहे पशु चिकित्साधिकारी को सरकारी धन के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त के खिलाफ 12 अक्तूबर 2022 को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टिहरी और संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने कैंपटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष जोशी ने अक्तूबर 2022 को कैंपटी थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार ने पंतवाड़ी चारा बैंक के नैनबाग एसबीआई में स्थित विभागीय खाते से 8 लाख 87 हजार 532 रुपये का गबन किया। प्रकरण में संयुक्त निदेशक पशुपालन डा. डीसी गुरूरानी, सहायक लेखाधिकारी किशोर कुमार बड़थ्वाल ने भी अपनी जांच में पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील को वित्तीय अनियमितता कर सरकारी धन का गबन करने का दोषी पाया था। वित्तीय अनियमितता के आरोप में उसे विभाग से निलंबित भी किया गया। एसएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक बलवीर सिंह रावत को जांच सौंपी गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद से गबन का आरोपी डा. सुनील फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती सायं को सुरागरसी करते हुए डा. सुनील कुमार (40) पुत्र शंकर राम निवासी दमुवाढूंगा, काठगोदाम हल्द्वानी जिला नैनीताल को मल्हीपुर रोड रामनगर कोतवाली देहात क्षेत्र सहारनपुर यूपी से गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि आरोपी को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।