विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर भारी मतों से विजयी का लिया गया संकल्प
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत नैनबाग में धनोल्टी विधानसभा
के लोकप्रिय विधायक प्रीतम पंवार का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद
प्रथम बार नैनबाग पहुँचने पर विशाल स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें
नैनबाग पहुँचने पर धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार के साथ साथ राजपुर विधायक खजान दास
का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊ के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर जमकर जय
जयकार की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।भाजपा मण्डल
नैनबाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यक्रतओं में भारी जोश देखने को
मिला। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए धनोल्टी के लोकप्रिय विधायक प्रीतम
पंवार ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि मैंने
एक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं
के साथ साथ विश्व में देश की एक अलग पहचान दिलाने से प्रभावित होकर भारतीय जनता
पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी जायेगी
में बखूवी से उस जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा।
वहीं राजपुर विधायक खजान दास ने भी
विधायक प्रीतम पंवार का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत कर कहा कि आगामी
विधानसभा चुनाव के दौरान धनोल्टी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को
भारी मतों से जीताकर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर खजान दास विधायक, एवं भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष, विधानसभा धनोल्टी के
प्रभारी राजेन्द्र जुयाल, भाजपा नैनबाग मण्डल के अध्यक्ष हुकम सिह रमोला, महामंत्री करन कण्डारी, भाजपा थौलधार के मण्डल
अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूरी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नौटियाल, विकासखण्ड- जौनपुर के
प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख सरदार
सिंह कण्डारी, कनिष्ठ उप प्रमुख समीर पंवार आदि लोग उपस्थित रहे।