मंगलवार को स्थान “राजकीय इण्टर कालेज मेन मार्केट नैनबाग” तहसील – नैनबाग, विकासखण्ड जौनपुर, टिहरी गढ़वाल में बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में किया जायेगा। इस बात की जानकारी
सिविल जज ‘सी0डि० / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार टिहरी गढ़वाल ने दी ।
👇यह भी पड़े :———
➧➧छात्र की हत्या का एस एस पी ने किया खुलासा
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल के निर्देशानुपालन में एवं माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा “विधिक सेवा दिवस” के अवसर पर एक “बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज मेन मार्केट नैनबाग में 09 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से किया जायेगा उक्त शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी, शिविर में जनता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेंगी साथ ही दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाये जायेंगे एवं कोविड वैक्सीन की डोज भी लगवायी जायेगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगवाकर सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारियों दी जायेगी व जनता की अनेक समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जायेगा।