टिहरी गढ़वाल के नैनबाग में दो दिवसिय ब्लाक स्तरीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक/बालिका कबड्डी विकासखंड जौनपुर सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में आयोजित की गईं, प्रतियोगीता का अयोजन मार्च पास,ध्वजारोहण व मुख्य अतिथि द्वार दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात स्कूल की छात्र-छात्राओं ने जौनपुर की संस्कृति का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने खिलाड़ियों व छात्र/छात्राओं को संबोधित किया। कबड्डी में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों में काफी जोश, उत्साह देखने को मिला,
इस मौके पर शिव प्रसाद सेमवाल (मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल), विनिता नेगी (खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर), सीo पीo त्रिपाठी (प्रधानाचार्य राईका नैनबाग)
प्रदिप पंवार (अभिभावक संघ अध्यक्ष राईका नैनबाग), एचo डीo अंसारी, कुलवीर रावत, मनोज नेगी, कैलाश रावत, राकेश नेगी,गंभीर पंवार, अनूप पंवार, अनिल कैंतुरा, गंभीर रावत, आदि उपस्थित रहे।