
थत्यूड़ (टिहरी)। जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आगामी 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) को ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत की मतगणना का कार्य प्रातः 8:00 बजे से ढाणा रोड स्थित इंटर कॉलेज थत्यूड़ में प्रारंभ होगा।
मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्वक, व्यवस्थित व सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है।
🚦 ट्रैफिक व्यवस्था की प्रमुख व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
1️⃣ प्रत्याशी व एजेंट को ही मिलेगी कॉलेज जाने की अनुमति
ढाणा रोड की ओर केवल प्रत्याशी एवं उनके अधिकृत एजेंटों के वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।
जबकि कार्यकर्ता व समर्थकों के समस्त वाहन नई पार्किंग व पापरा ग्राउंड में खड़े किए जाएंगे।
2️⃣ ढाणा रोड पर रहेगा ज़ीरो जोन, थापला रोड पर पार्किंग
प्रत्याशी एवं एजेंट अपने वाहन थापला रोड के किनारे निर्धारित स्थानों पर पार्क करेंगे।
थापला तिराहा से इंटर कॉलेज गेट तक लगभग 50 मीटर का क्षेत्र ‘जीरो ज़ोन’ घोषित किया गया है, जहां किसी भी वाहन की आवाजाही पूर्णतः वर्जित रहेगी।
3️⃣ मतगणना होगी 10 राउंड में, प्रति राउंड 16 काउंटर
मतगणना कार्य 10 राउंड तक चलेगा। प्रत्येक राउंड में 16 मतगणना काउंटर (टेबल) स्थापित किए जाएंगे।
प्रत्याशी व एजेंटों को निर्धारित राउंड के अनुसार ही कॉलेज गेट से अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
4️⃣ स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को आवागमन में नहीं होगी कोई रुकावट
थाना प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय नागरिकों व व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारीगणों के आवागमन में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
हालांकि, सभी स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें, ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और प्रशासनिक सहयोग बना रहे।
👉 प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मतगणना दिवस के दिन संयम एवं सहयोग बनाए रखें और अनावश्यक भीड़ से बचें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हो सके।