मांग: लोगों ने की क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत की मांग नैनबाग
रिपोर्ट– राजीव डोभाल
नैनबाग बाजार के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग जौनपुर की घोर लापरवाही के चलते हैं पंतवाड़ी, श्रीकोट, पर्यटक स्थल नाग टिब्बा रोड नैनबाग बाजार के किनारे बनी नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण नालियों का गंदा बदबूदार पानी सड़क पर बहने से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ नाग टिब्बा जाने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी आने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को भी पीडब्ल्यूडी विभाग जौनपुर नजर अंदाज कर रहा है। जबकि विभाग द्वारा कई बार नालियों की मरम्मत कार्य किया गया किंतु अच्छी गुणवत्ता ना होने के कारण नालियां पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। बदबूदार नालियों का पानी सड़क पर आने के कारण आम जनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर को कई बार लिखित एवं मौखिक ग्राम पंचायत प्रधान नैनबाग सुमन लाल बर्मा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है किंतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर द्वारा आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गम्भीर रावत पूर्व प्रधान नैनबाग का कहना है जनहित के कार्यों को बार-बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रोड मरमत नालियों की मरम्मत हेतु कहने पर भी इनके द्वारा किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। उन्होंने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी टिहरी को पीडब्ल्यूडी विभाग जौनपुर के अधिकारियों को कार्य पूर्ण करवाने के लिए तथा विभाग द्वारा नैनबाग क्षेत्र अनदेखी को देखते हुए ज्ञापन सौंपने की बात की गई है।