उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

नैनबाग में आयोजित 33वां शरदोत्सव रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 17%2Bat%2B3.38.00%2BPM
आम जनता के हर समय दुख: सुख में काम आने के साथ क्षेत्र के चौमुखी विकास के कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ मिशन को आगे बढ़ाये : विजल्वाण





थत्यूड़ : राजकीय इंटर कालेंज नैनबाग में आयोजित 33वां शरदोत्सव रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ । जिसमें वॉलीबॉल में ग्राम बांडासारी व कबड्डी में ग्राम भजरा कालसी  विजेता बने ।
  पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति द्वारा नैनबाग शरदोत्सव के समापन पर  बतौर अतिथि जिला पंचायत उत्तरकाशी के अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने कबड्डी व वॉलीबॉल के विजेता को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर बिजल्वाण ने कहा कि आज  की राजनीति मे  एक कुशल व अच्छा जनप्रतिनिधि व राजनेता पहचान  है कि जो आम जनता के हर समय दुख: सुख में काम आने के साथ क्षेत्र के चौमुखी विकास के कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ मिशन को आगे बढ़ाएं । उन्होंने कहा रंवाई जौनपुर की संस्कृति और सभ्यता यहां की पहचान है, जिसको हम सब लोगों को संरक्षित रखने की एकजुट होकर ऐसे मंचों पर आने की आवश्यकता है।
WhatsApp%2BImage%2B2019 12 17%2Bat%2B4.48.32%2BPM

वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला ग्राम बाडासारी व देहरादून के बीच खेला गया जिसमें वाड़ासारी  ने देहरादून को मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया । कबड्डी गांव वाइज में फाइनल मैच भजरा कालसी व ग्राम डेरियों के बीच काफी कढ़ावा संघर्षपूर्ण मैच  खेला गया जिसमें भंजरा ने डेरियों को 1 रन से मात देकर समारोह के विजेता बने। संस्कृति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरदार सिंह रांइका नैनबाग द्वितीय प्राथमिक विद्यालय टिकरी ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अजय सिंह ग्राम बाडासारी द्वितीय संजय चौहान व तृतीय निकेश पवार ग्राम कोटी रहे।  जूनियर वर्ग में आशीष सेमवाल नैनबाग प्रथम हिमांशु भंडारी घोडाखोरी द्वितीय  ऋतिक कैन्तुरा नैनबाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह ने शांति पूर्वक ढंग से संपन्न होने पर समिति व बाहर से आए सभी खिलाड़ियों का सफल आयोजन को आभार व्यक्त किया ,और आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है। इस इस मौके पर दिनेश कैन्तुरा दर्शन लाल नौटियाल बचन सिंह रावत विक्रम चौहान दीवान सिंह रावत सरदार सिंह राणा दिनेश तोमर मोहनलाल निराला अर्जुन रावत शांति सिंह रमोला राहुल पवार नरेंद्र पवार चमन लाल वर्मा अंजलि नीतू रावत वीरेंद्र तोमर मीरा देवी दीपिका पवार गंभीर सिंह  रावत आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!