अतिक्रमण
को लेकर किसी प्रकार की नरमी नही बरती जाएगी : उपाध्याय
थत्यूड
। नैनबाग मुख्य बाजार दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 123 (507) में एनएच व तहसील
प्रशासन जेसीबी द्वारा हटाया गया अतिक्रमण। मुख्य बाजार नैनबाग में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते
हुए सभी व्यापारियों को 3 दिन पूर्व अतिक्रमण को हटाने हेतु नोटिस दिया गया था।
जिसके
बाद कुछ दुकानदारों द्वारा स्वयं अपनी-अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने में लग
गए। किंतु कुछ लोगों दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके चलते तहसीलदार
नैनबाग साक्षी उपाध्याय पुलिस फोर्स एनएच के
अधिकारियों द्वारा जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को तोड़ते हुए हटाया गया। तहसीलदार नैनबाग
साक्षी उपाध्याय का कहना है की कुछ दिनों बाद चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके
चलते बाजार मुख्य सड़क पर अतिक्रमण को लेकर किसी प्रकार की नरमी नही बरती जाएगी तथा
अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके
पर तहसीलदार नैनबाग साक्षी उपाध्याय, कानूनगो
दीपेंद्र राणा, रजिस्टार कानूनगो हर्ष मणि नौटियाल,
एई एनएच
अंकित नौटियाल, जेई एनएच यशपाल चौहान, सुपरवाइजर एन एच जब्बर लाल, चौकी प्रभारी नैनबाग बलवीर रावत, पूरी टीम के साथ आदि
शासन प्रशासन के लोग उपस्थित थे।