थत्यूड़। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा सत्र 2022-23 में होने वाले नैक निरीक्षण के सम्बन्ध में महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई।
जिसमें उन्होंने सभी समितियों एवं विषयवार विभागीय आख्या की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेते हुए पिछले सत्रों की आख्या तैयार करने के लिए दिशानिर्देश देते हुए कहा कि किस तरह हम सम्पूर्ण महाविद्यालय व छात्रों के विकास के लिए कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं के कैरियर और जीवन निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हमें अपने इस कर्तव्य का पालन करने के लिए पठन-पाठन के साथ अन्य पाठ्यसहगामी क्रियाओं का भी उद्देश्यपूर्ण आयोजन करना है।
साथ ही आगामी शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि ,पठन-पाठन, वातावरण, पारस्परिक प्रतिस्पर्धा में सुधार हेतु योजना पर चर्चा-परिचर्चा कर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बैठक का उद्देश्य नैक निरीक्षण की तैयारी एवं सत्र 2022-23 के लिए जीवंत रणनीति तैयार कर छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों को दिशा-निर्देशित करना था। बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं एवं कार्यालय कर्मचारी व अनुसेवक उपस्थित थे।