नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक द्वारा मनाया डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
थत्यूड। बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल
मंत्रालय भारत सरकार जौनपुर ब्लॉक टिहरी
द्वारा महान राष्ट्रवादी नेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी की जयंती मनायी गयी। तथा उनके चित्र पर श्रद्धांसुमन पुष्प अर्पित कर उनको
याद किया गया। तथा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक़्ता द्वारा उनके जीवन
परिचय तथा उनके द्वारा किये गए कार्यो को बताया गया। अगनबाडी से निर्मला हटवाल ने
बच्चों को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय के
बारे में बताया कि उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ। उनके पिता का नाम आशुतोष मुखर्जी व
माता जोगमाया देवी था। इनहोने वकालत की पढाई की 1939 में हिन्दू महासभा से जुड़े भारत के स्वतंत्रता
में अहम भूमिका निभाई। 21
अकटूबर 1951 में भारतीय जनसंघ पार्टी
का गठन किया। जम्मू कश्मीर राज्य का अलग सविधान बनाने के विरुद्ध सबसे पहले आवाज
उठाई। इनकी मृत्यु जम्मू कश्मीर में 1953 में हुई। ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया की डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय
जनसंध के स्थापना के साथ साथ देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे
महापुरुषों की जयंती पर शत शत नमन करता हूँ। कार्यक्रम में राजपाल सिंह, नवीन सिंह, रोहित हटवाल, केशव, बिजेन्द्र सिंह, नीतिन , कृश आचल, कोमल आदि उपस्थित रहे।