उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

निर्विरोध चौथी बार शिक्षक संघ जौनपुर अध्यक्ष पद पर धनवीर रावत तीसरी बार महामंत्री पद पर मदन मोहन सेमवाल

थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर थत्यूड़ के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर के प्रतिनिधि एसके सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम सत्र में चर्चा की गई साथ ही द्वितीय सत्र में विधिवत ब्लॉक शाखा के गठन की प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद पर धनवीर रावत व तीसरी बार महामंत्री पद पर मदन मोहन सेमवाल निर्विरोध चुने गये एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी महिला उपाध्यक्ष हिमानी रमोला संयुक्त मंत्री पुरुष शांति सिंह हनुमंती संयुक्त मंत्री महिला डॉ सुनीता राणा आय व्यय निरीक्षक कुलदीप चौधरी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। 

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनवीर रावत ने कहा है कि मेरी संपूर्ण कार्यकारिणी शिक्षक हित में हमेशा आप सभी के साथ ब्लॉक में जो भी प्रकरण होंगे उनका शीघ्रता से निस्तारण करके जनपद को प्रेषित किए जाएंगे। 

महामंत्री मदन मोहन सेमवाल ने कहा है कि मेरे पूर्व के कार्यकाल में जो प्रकरण अभी शेष है उन्हें जल्द ही निस्तारण किया जाएगा मेरे निजी आवास ब्लाक मुख्यालय में होने पर अब कार्य में अधिक सक्रियता आएगी और हर समय शिक्षक हित के लिए में रात दिन प्रयत्नशील रहूंगा साथ ही शिक्षक के साथ-साथ छात्र एवं छात्राओं के हित सर्वोपरि है। 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल जनपद मंत्री लक्ष्मण रावत जनपद कोषाध्यक्ष प्रदीप रावत मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान जनपद टिहरी प्रवक्ता कमलनयन रतूड़ी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!