थत्यूड़। सोमवार को टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में प्रियंका पवार के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें की 55 से भी अधिक मरीजों की संख्या थी जिसमें कि 25 मरीज मोतियाबिंद पाये गए जिन्हें की अब विवेकानंद नेत्रालय देहरादून ले जाया गया और मरीजों को मुफ्त में चश्मे तथा दवाइयां भी उपलब्ध करायी गई। सेवा करता प्रियंका पवार का क्षेत्रवासियों को काफी योगदान मिलता रहता है यह उद्देश्य प्रियंका पवार द्वारा लोगों को आंखों के प्रति जागरूक करना उनके द्वारा सोचा गया की मनुष्य हित को जागरूक रखने के लिए महिने में दो निशुल्क नेत्र शिविर लगाए जायेंगे जिसमें डॉ अंकित प्रियंका पवार हेमंत पृथ्वीराज व अन्य टीम मौजूद रहेंगे।