- 31 मार्च से कंडीसौड़ क्षेत्र से गायब चल रही थी छात्रा
नई टिहरी। 31 मार्च से तहसील कंडीसौड़ क्षेत्र से गायब चल रही नाबालिग को पुलिस ने उत्तरकाशी जिले के ग्राम रस्टडी से आरोपी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 1 अप्रैल को कंडीसौड़ तहसील के एक गांव के व्यक्ति ने नायब तहसीलदार कंडीसौड़ को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री 31 मार्च को इंटरमीडिएट का पेपर देने के बाद गुम हो गई है। काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। मामला नाबालिग छात्रा का होने के कारण यह जांच रेग्युलर पुलिस को सौंपी गई। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि एसआई कविता बर्थवाल को जांच अधिकारी नियुक्त कर मामले की तफ्तीश के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने एसआई कविता के नेतृत्व में मोबाइल सर्विलांस और गहन छानबीन के बाद रविवार सांय को नागालिग को ग्राम रस्टडी उत्तरकाशी से अभियुक्त सुरजीत शाह पुत्र मदनलाल (19 वर्ष) निवासी ग्राम दड़माली, कंडीसौड के साथ गिरफ्तार किया। बताया कि पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया गया। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, कांस्टेबल राकेश बिष्ट, सचिन कुमार शामिल रहे।