पिथौरागढ़ I नंदा देवी पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए आठ सदस्यों की खोज और नंदा देवी क्षेत्र में दिखे शवों को लाने के लिए आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के सदस्य आज रवाना होंगे।
32 सदस्यीय इस दल को नंदा देवी क्षेत्र में सेना के हेलीकाप्टर से ड्राप किया जाएगा। खोज दल में शामिल इन सदस्यों में 18 पर्वतारोही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हैं। 14वीं वाहिनी जाजरदेवल से मिली जानकारी के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
लापता चेतन पांडेय के बड़े भाई डीएम से मिले
नंदा देवी अभियान के दौरान विदेशी पर्वतारोहियों के साथ लापता हुए चेतन पांडेय के बड़े भाई चंद्रशेखर पांडेय बुधवार को हल्द्वानी से पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके भाई के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से पूरा परिवार परेशान है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नंदा देवी पर्वत में पड़े शवों को निकालने और लापता सदस्यों की खोज के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। लापता चेतन के ही एक भाई हर्षवर्द्धन पांडेय बागेश्वर के पिंडारी से बेस कैंप की ओर रवाना हुए दल के साथ गए हैं।
पिंडारी के नजदीक खाती में हैलीपैड तैयार, डाक्टरों की टीम भी सचेत
बुधवार को यहां हुई बैठक में जिला प्रशासन ने पिंडारी ग्लेश्यिर के रास्ते नंदा देवी की ओर बढ़ रहे आईएमएफ के दल की सहायता की योजना तैयार की गई। योजना के तहत पिंडारी ग्लेशियर के समीप स्थित खाती हैलीपैड को आपातकाल के उपयोग के लिए तैयार रखा गया है। इसके साथ ही पीएचसी खाती में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी और यहां आवश्यक दवाएं भी होंगी। सीएचसी कपकोट में भी चिकित्सक अलर्ट रहेंगे।
एसडीआरएफ देहरादून की ओर से आईएमएफ टीम को प्रशिक्षित फार्मासिस्ट उपलब्ध कराया जाएगा और एक सैटेलाइट फोन इस टीम के पास रहेगा। संबंधित क्षेत्र के पटवारी को एक सेटेलाइट फोन, वायरलेस सेट उपलब्ध कराया जाएगा।
संबंधित तहसील, थाना, आपातकालीन केंद्र भी सचेत रहेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी कपकोट योगेंद्र सिंह, तहसीलदार मैनपाल सिंह , सीएमओ जेसी मंडल, ईई एसके पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, कपकोट थानाध्यक्ष नरेश चौहान आदि मौजूद थे।