संवाददाता सुनील सजवाण
थत्यूड़। प्रेसक्लब धनोल्टी जौनपुर के अध्यक्ष रमेश लेखवार के पिता माधवानन्द लेखवार जी ने 88 वर्ष की आयु मे अपने निवास ग्राम सभा परोडी जौनपुर मे वृस्पतिबार को अन्तिम सांस ली। जिनका आज शुक्रवार को खडखडी समसान घाट हरिद्वार मे दाह संस्कार किया जायेगा।
बतादें प्रेसक्लब धनोल्टी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान रमेश लेखवार के पिता स्व० माधवानन्द लेखवार जी कुछ दिनो से अस्वस्थ थे जिस कारण वे काफी समय से अपने छोटे बेटे के घर पर दिल्ली मे थे किन्तु कुछ समय पूर्व उन्होने गांव आने को कहा था और गांव मे ही वृस्पतिवार दि० 26 मार्च 2020 सांय को उन्होने अन्तिम सांस ली|
इस दुःख की घडी मे प्रेस क्लब धनोल्टी जौनपुर के उपाध्यक्ष मोहन थपलियाल, सचिव सुनील सजवाण, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, सह सचिव विरेन्द्र वर्मा, मुकेश रावत, देवेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, तपेन्द्र बेलवाल, शिव दयाल निराला, लोकेन्द्र उनियाल, बॉबी पंवार आदी ने शोक प्रकट किया|