टिहरी गढ़वाल

नवनियुक्त एस0एस0पी0 नवनीत सिंह भुल्लर ने संभाली टिहरी जिले की कमान

AVvXsEhVxVSJXf9HDddx1tDWqYsNYk 6hKE92Jwiv6xFVVqUisDnWiE lreb4t3IdJnFCRGEMkvhMLTZccFmjimGhTXiwRTF3SYcldvbKX7L65ulptMmYgGPMCkrazccaPigUEvaKRCB1eKkyus7QFMIHEe0pYVAM UlChlpGCsrTYtauux CLC f aLqQFvg=s320

टिहरी। नवनीत सिंह भुल्लर (पूर्व कमांडेंट,एस0डी0आर0एफ0) द्वारा आज दिनांक 18.12.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल का पदभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर टिहरी पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय,नई टिहरी में नवनियुक्त एस0एस0पी0 सर को सलामी देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा कार्मिकों से वार्ता कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखने व आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सूचनाओं का त्वरित अग्रेषण किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

AVvXsEjsrSEBYs9Hr2MPWorWJ9lYuSqtHgWy1nXOy

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद के मीडिया से मुलाकात कर वार्ता की गई। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा जनपद में मादक पदार्थों यथा:- ड्रग्स, शराब आदि की रोकथाम को उच्च प्राथमिकता देते हुए मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने, टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत वाटर रेस्क्यू से संबंधित तैयारियां करने, पर्वतीय जिले के आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण संभावित आपदा के दृष्टिगत टिहरी पुलिस को आपदा संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों हेतु सक्षम बनाए जाने की बात कहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किए जाने सहित जनपद में अपराध नियंत्रण एवं जनता से मृदुल व्यवहार को अपनी प्राथमिकता में गिनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!