उत्तराखंड ताज़ा

नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर पाले में फिर फिसला टाटा सूमो वाहन चार घायल

FB IMG 1577687592718

थत्यूड़। नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर उत्तरकाशी से देहरादून जा रही टाटा सूमो वाहन संख्या UA08F 9923 भाल के पास भारी पाला गिरने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से बहार पलट गई जिसमे सवार चार लोग घायल हो गये। सूचना पा कर मौके पर पहुँची 108 थत्यूड़ की टीम के

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 30%2Bat%2B12.48.44%2BPM

ये भी यदि-धनोल्टी : आवारा पशुओं को लगाये गये रैबीज के टीके


द्वारा घायलो को सी एच सी थत्यूड़ पहुँचाया गया जिन्हे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।  घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है बताते चले कि इस मोटरमार्ग का काफी हिस्सा पालाग्रस्त है जिस पर अब तक कई लोग पाले में फिसलने के कारण चोटिल हो चुके है स्थानीय लोग लो नि वि थत्यूड़ से सड़कमार्ग के पालाग्रस्त क्षेत्रो में चूना डालने माँग करते आ रहें है लेकिन मामले को लेकर विभाग गम्भीर नही दिख रहा है। 



घायलों के नाम- 

नरपाल s/o सियाराम (21) निवासी टान्डा सहारनपुर यू०पी०

धर्मवीरs/o आत्माराम(34) निवासी कासमपुर सहारनपुर यू०पी०

छोटा सिहs/oहुकम सिह(26) निवासी तेलीवाला हरिद्वार

मुकेश सिहs/oमदन कुमार (21)निवासी बादलपुर सहारनपुर यू०पी०

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!