स्थान—- बेरीनाग (पिथौरागढ)
संवाददाता—-प्रदीप महरा
व्यापारी जीवन पंत ने दिया सम्मान
कोरोना की महामारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे नगर पंचायत बेरीनाग के सफाई कर्मीयों को नगर के प्रतिष्ठि व्यापारी जीवन पंत ने गुरूवार को शहीद चौक पर मालाओं और उन्हे सुरक्षा कीट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापारी जीवन पंत 15 सफाईयों को माल्यार्पण सम्मानित किया क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्योे की सराहना की जा रही है.
और भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने व्यापारी जीवन पंत का सफाई कर्मीयों सम्मानित करने पर आभार जताते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना की महामारी रोकने में सभी लोगों से सहयोग करने और जरूरत मंदों को अपने स्तर से मदद करने और लांकडाउन में घरों में रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना सभासद बलवंत धानिक डीएल शाह आशा भैसोडा संतोष उप्रेती पर्यावरण मित्र प्रकाश राम सुमित सोनू संजय जितेन्द्र हिमांशु रोहित धर्मेन्द्र टींकू उमेद मनोज संजय मालती कमला रेनू सहित आदि कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।