नए साल के जश्न मनाने के लिए देवलसारी धनोल्टी कद्दू खाल व सुरकंडा देवी मंदिर की ओर उमड़ पड़ा जनसैलाब

- लोगों ने देवदार के बीच सुरम्य देवलसारी व धनोल्टी में इको पार्क की सैर की
थत्यूड़: नए साल के जश्न मनाने के लिए जौनपुर ब्लाक के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी धनोल्टी व कद्दू खाल में सुरकंडा देवी मंदिर में सैलानियों का व स्थानीय पर्यटकों का सैलाब उमड़ पडा। सोमवार को नए साल की जश्न के लिए सुबह से ही पर्यटक व स्थानीय लोग देवलसारी धनोल्टी व कद्दू खाल मैं सुरकंडा देवी मंदिर की ओर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
लोगों ने देवदार के बीच सुरम्य देवलसारी व धनोल्टी में इको पार्क की सैर की। देवल सारी रेंज की रेंज अधिकारी लतिका उनियाल ने बताया कि देवलसारी पर्यटक स्थल जैव विविधता बनने की ओर अग्रसर है।
जिसमें काम चल रहा है और यदि यह पर्यटक स्थल जैव विविधता घोषित हो जाता है तो यह उत्तराखंड का पहला पर्यटक स्थल होगा। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वह पर्यटक स्थल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जिससे पर्यावरण दूषित ना हो और नए साल पर स्वच्छता बनी रहे।