नई टिहरी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए टिहरी जिले के नरेंद्रनगर पहुंचे। उत्तराखंड की शांत और खूबसूरत वादियों के बिग-बी हमेशा ही दीवाने रहे हैं। वह 6 अप्रैल तक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड-बाय’ की नरेंद्रनगर, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, राम झूला, तपोवन, शिवपुरी आदि स्थानों पर शूट करेंगे। अपने पसंदीदा सितारे की झलक पाने के लिए प्रशंसक नरेंद्रनगर के आनंदा होटल के पास जमे रहे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अमिताभ होटल के भीतर ही रहे।
शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे। इसकी सूचना सोशल मीडिया साइट्स पर मिलते ही प्रशंसक नरेंद्रनगर के आनंदा होटल के पास जमा हो गए। लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अमिताथ सीधे होटल गए और अपने रूम में ही रहे। जानकारी के अनुसार वह 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचे। इसके बाद वह नरेंद्रनगर के रवाना हुए। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फिल्म निर्देशक प्रभाकर मिश्रा से मुलाकात की। साथ ही उनके साथ फोटो शूट किए। लेकिन सुरक्षा और कोविड गाइडलाइन के चलते वह किसी भी प्रशंसक से नहीं मिले। सूत्रों के अनुसार वह 27 मार्च से उक्त फिल्म की शूटिंग करेंगे। करीब 6 अप्रैल तक विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होगी और उसके बाद वापस मुंबई लौटेंगे। 2016 में भी अमिताभ नरेंद्रनगर के आनंद होटल में रुके थे।