खेलताज़ा ख़बर

रोहित ने किया दिल जीतने वाला ट्वीट- सिर्फ टीम नहीं, देश के लिए मैदान पर उतरता हूं

India s Rohit Sharma 16b412f9551 large
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वनडे में उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को अमेरिका और कैरेबियाई दौरे के पूरे महीने के लिए रवाना हो गई। 3 अगस्त से 3 टी 20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 2 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। टीम के अमेरिका रवाना होने के कुछ घंटे बाद ही रोहित शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए मैदान पर नहीं जाता हूं। मैं अपने देश के लिए मैदान पर जाता हूं।’
भारत का विश्व कप 2019 में अभियान खत्म होने के बाद से ही कप्तान कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेदों की खबरें सामने आती रहीं। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने इस तरह की सभी खबरों को ‘हास्यास्पद’ और अपमानजनक’ बताते हुए नकार दिया। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कोहली ने कहा, मेरी राय में ये सब झगड़े और विवाद की खबरें पढ़ना अजीब है। मैं लोगों के बीच गया तो लोग हमारी इतनी तारीफ करते हैं। यहां लोग अच्छी बातों को दरकिनार करके निजी जिंदगी को बीच में ले आते हैं। ये गलत है। मैं और रोहित इतना साथ खेले हैं।’ 
I don’t just walk out for my Team. I walk out for my country. pic.twitter.com/S4RFkC0pSk

— Rohit Sharma (@ImRo45) July 31, 2019

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!