संवाददाता भगवान सिंह
जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील धुमाकोट में विगत वर्ष एक बड़ी बस दुर्घटना हुई थी जिसमे 48 लोगो ने जान गवाई थी इस दुर्घटना की पहली पूण्य तिथि पर धुमाकोट में 6 लोगो द्वारा मुंडन करवाया गया है
हवन जिसमे हवन के साथ सामूहिक मुंडन किया गया व मौन रख कर मृत आत्माओ की शान्ती के लिये प़ार्थना की गयी 6 लोगो ने मुन्डन करवाया आदर्श संस्कृत बिद्यापीठ सल्ड महादेब के आचार्यो द्बारा किया
स्थानीय समाजसेवी मनीष सुंदरियाल ने कहा कि बस दुर्घटना सड़क के गड्ढे व ओबर लोड के कारण हुई थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा आज भी सड़को की मरमत नही करवाई गई है सड़क देखकर लगता है कि इसमें सड़क कम खड्डे ज्यादा है इनका कहना है कि धुमाकोट की कोई भी सड़क ऐसी नही है जिसे देख कर मन खुश होता हो क्या इन सड़कों की मरमत सरकार तब करवाएगी जब दूसरा हादसा होगा।
विडियो देखे-