धनोल्टी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने को लेकर सफाई अभियान
थत्युड | टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनोल्टी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने को लेकर राजस्व विभाग इको पार्क समिति द्वारा संयुक्त रूप में सफाई अभियान चलाया गया । जिसमें आम जनमानस को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की अपील की है।गुरुवार पर्यटन नगरी धनोल्टी के मुख्य बाजार में उप जिलाधिकारी व ग्राम पंचायत व व्यापार मंडल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । तथा व्यापारियों से पोलीथिन का प्रयोग न करने की अपील के साथ स्वच्छ व सुदर बनाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रजा अब्बास ,पेशकर, गिरवीर सिंह नेगी, प्रवीन सिंह नेगी, रजिस्ट्रार कानूनगो आयोध्या उनियाल, खिलानन्द क्षेत्र राजस्व उपनिरीक्षक विशाल आसवाल पुलिस चौकी धनौल्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल प्रधान सुमित्रा देवी विजेन्द्र पुडीर सोवन गुसांईं यशपाल बेलवाल आदि भौजूद रहे।