रिपोर्ट—मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के पापरा के खेल मैदान में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी प्रीतम पंवार सहित टिहरी जिले की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देवभूमि के लिए जो 70 सालों में नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने पांच साल में कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड को आध्यात्म और श्रद्धा का केंद्र बना रही है।
शनिवार को धनोल्टी विधानसभा के पापरा खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देवभूमि उत्तराखंड की रचना की। लेकिन पृथक राज्य की विरोधी रही कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में रामपुर तिराहा, मसूरी और खटीमा गोली कांड हुआ। शाह ने कहा कि उत्तराखंड का देश के लिए बड़ा योगदान है। यहां का सबसे ज्यादा युवा सेना, अद्र्ध सैनिक बलों में है। मोदी सरकार ने ओआरओपी लागू किया। जिससे आज उत्तराखंड के जवानों और पूर्व सैनिकों को लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार ने 20 लाख करोड़ की धनराशि इसके लिए आवंटित की। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत से पूछा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने क्यों नहीं इसके लिए पैरवी की। 2013 में केदारनाथ आपदा में कांग्रेस सरकर सो रही। मोदी सरकार ने 400 करोड़ की सौगात देकर केदारपुरी का पुनर्निर्माण कराया। देश दुनिया के लोग जब केदारनाथ आते हैं तो आदि शंकराचार्य की मूर्ति और बाबा केदार के शिवलिंग को देखकर आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि 250 करोड़ की लागत से बदरीनाथ धाम तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 13 हजार करोड़ की लागत से ऑलवेदर रोड बनाई। जिससे उत्तराखंड को लाभ मिल रहा है। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना 16 हजार करोड़ से तैयार की जा रही है। जिसमें 12 नए स्टेशन, 17 सुरंगें और 16 पुल बनाए जा रहे हैं। मां पूर्णादेवी जनशताब्दी, सिद्धबली जनशताब्दी सहित तीन नई रेल उत्तराखंड को दी है। केदारनाथ और हेमकुंड में रोपवे बनने वाला है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रीतम सिंह पंवार को जिताकर भेजो देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे एलीवेटेड सड़क एक साल के भीतर तैयार करवा देंगे। जिससे ऋषिकेश से दिल्ली दो घंटे में पहुंच जाएंगे। शाह ने कहा कि चंडी देवी रोपवे और देहरादून में दो कॉरिडोर में मेट्रो रेल बनेगी। गृह मंत्री बोले कि कोरोना में मोदी सरकार ने फ्री राशन,फ्री वैक्सीनेशन कराया। पार्टी प्रत्याशी पंवार ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई गृहमंत्री धनोल्टी विधानसभा पहुंचे हैं। इसका लाभ जनता को मिलेगा। इस मौके पर सांसद अनिल बलूनी, ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष संजय नेगी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला, जौनपुर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, थौलधार प्रभा बिष्ट, वीरेंद्र राणा गीता रावत राजेश नौटियाल, मीरा सकलानी, आशुतोष कोठारी, मनवीर नेगी, जयेंद्र बिजल्वाण, रमेश लेखवार, कुंवर सिंह पंवार और नेहाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।