सुरकंडा देवी, आलू फार्म, व्यू प्वाइंट,एपल गार्डन, बाटवालधार तपोवन,बुरांसखंडा, सुवाखोली, नागटिब्बा, आदि जगहों में जमकर हुई है बर्फबारी
थत्यूड़। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनोल्टी में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। रात के समय बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। वन्ही धनोल्टी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, आलू फार्म, व्यू प्वाइंट,एपल गार्डन, बाटवालधार तपोवन, नागटिब्बा, आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई है जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पर्यटन नगरी धनोल्टी में सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से भी धनोल्टी वासियों में खुशी की लहर है । बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड बढ़ गई है ।ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं । मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है ।