धनोल्टी में साल 2023 की पहली बर्फबारी,कल शाम को ही बर्फबारी देखने के लिए धनोल्टी पहुंचे पर्यटक
धनोल्टी में साल 2023 की पहली बर्फबारी
व्यापारी किसान और स्थानीय लोगों के खिल उठे चेहरे
कल शाम को ही बर्फबारी देखने के लिए धनोल्टी पहुंचे पर्यटक
थत्यूड़। पर्यटन नगरी धनोल्टी में देर रात से हो रही इस साल की पहली बर्फबारी धनौल्टी आलू फार्म एपल गार्डन सुराकन्ड देवी कद्दूखाल बाटवालधार तपोवन सहित आदि कई जगहों पर दो इंच तक की बर्फबारी कल बताते चले कि कल शाम को ही बर्फबारी देखने के लिए कई पर्यटक पर्यटन नगरी धनोल्टी में पहुंचे हुए हैं रात भर रात सड़को पर नाचते हुए बर्फबारी का जमकर आनंद लिया व काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर स्थानीय पंकज पवार देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि इस साल की पहली बारिश से किसान स्थानीय एवं व्यापारी काफी खुश हैं साथ ही उनको उम्मीद है कि इस साल अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही उन्होंने पर्यटकों से भी अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर पर्यटन नगरी धनोल्टी में इस साल की पहली बर्फबारी का आनंद लें।