धनोल्टी

धनोल्टी में राष्ट्रीय रूर्बन क्लस्टर के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

AVvXsEgtk0AoyKUA9IPQTqMETy5HVSzdb5XfSFJ0M6RoSl4GBD4SdlK pY7sqKFf9UAj ht6QuprfOxrXTIHj0iwR7vU tB8A6X4FrY4RdpogNljOecfnMSGysD1QWajdu19BzpdyEtdnHUh12v9f1iEKhS6AwxIVM XXFDLR DVYMYB8Dh0BIgUp33f0KY87w=s320

पार्किंग निर्माण की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

थत्यूड़। धनोल्टी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने धनोल्टी में राष्ट्रीय रूर्बन क्लस्टर के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। धनोल्टी मेन बाजार पार्किंग निर्माण की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

निर्माण कार्यों में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही पार्किंग निर्माण में प्रतिदिन लगाए गए मजदूरों की संख्या एवं प्रगति की रिपोर्ट दैनिक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। धनोल्टी मुख्य बाजार पार्किंग का निर्माण कार्य 4 करोड 5 लाख की लागत से कराया जा रहा है जिसमें 28 गाड़ियों को पार करने की सुविधा होगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पंचायत भवन की छत पर ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 28 लाख 07 हजार की लागत से बनाए जा रहे आधुनिक रेस्टोरेंट, किचन व स्टोर हॉल के मॉडल/डिज़ाइन को लेकर नाराजगी जताई। निर्माणाधीन रेस्टोरेंट के भीतर फिनिशिंग कार्य कार्य संतोषजनक नही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फिनिशिंग कार्य सही ढंग से ना किए जाने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट की छत पर रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दबाली गांव के निर्माणाधीन ट्रेकरूट का निरीक्षण किया। 16 लाख रुपए की लागत से बनाये जा रहे इस 3 किलोमीटर में से 2 किलोमीटर निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने धनोल्टी इको हट्स डोर मेट्री का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीएफओ कहकशा नसीम, उप जिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग युवराज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, प्रभारी पर्यटन अधिकारी विजय राणा, ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल, कुलदीप नेगी, तपेन्द्र बेलवाल,  देवेंद्र बेलवाल आदि उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!