धनोल्टी में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न,13 शिकायतें हुई दर्ज 7 का मौके पर निस्तारण
थत्यूड़। तहसील धनोल्टी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 13 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतें संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने के आदेश दिए गए।
मंगलवार को तहसील धनोल्टी में उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य लोक निर्माण विभाग शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के 13 शिकायतें दर्ज हुई जिस पर उप जिला अधिकारी लक्ष्मी राज चौहान द्वारा सात शिकायतों का ही मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष सभी शिकायतों का संबंधित विभागों को 15 दिनों के भीतर समस्याओं का निस्तारण कर कार्यवाही सहित अवगत करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान दैवीय आपदा के सीजन में कोई भी कर्मचारी अधिकारी अपना मुख्यालय कदापि ना छोड़ें तथा दैवीय आपदा की किसी भी स्थिति में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित को अपने स्तर से यथाशीघ्र मदद पहुंचाना सुनिश्चित करें।