उत्तराखंड ताज़ा

धनोल्टी : आवारा पशुओं को लगाये गये रैबीज के टीके

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 29%2Bat%2B12.30.42%2BPM
धनोल्टी। पर्यटन नगरी धनोल्टी में आवारा पशुओं के लगातार पागल होने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी धनोल्टी के निर्देश पर आज पशुचिकित्सा विभाग की टीम  धनोल्टी पहुँची और शहर में घूम रहे करीब 80 आवारा गाय साण्ड कुत्ते आदि को रैबीज के टीके लगाये। प्रशान को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ पागल हो चुके कुत्तो के द्वारा शहर में कुछ गायों पर हमला कर काट दिया है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा  धनोल्टी तहसील प्रशासन को दी इसी बात का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी धनोल्टी रबिन्द्र जुवाँठा के निर्देश पर आज रविवार

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 29%2Bat%2B12.30.45%2BPM

 को धनोल्टी मे पशु चिकित्सा विभाग पुलिस विभाग राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शहर मे आवारा घूम रहे करीब 80 गाय साण्ड कुत्तो को रैबीज के इन्जेक्शन लगाये गये पशुचिकित्साधिकारी डाँ० राकेश ने लोगो से अपील की कि अगर आपको लगता है कि किसी भी अस्वस्थ बीमार पशु की गतिविधियों मे आपको कुछ हटकर बदलाव देखने को मिलता है तो इसकी सूचना पशुचिकित्सालय थत्यूड़ को दें जिससे समय रहते पशु की जाँच हो सके इसमें लोगो का सहयोग बेहद जरूरी है इस मौके पर धनौल्टी चौकी इंचार्ज आशीष भट्ट राजस्व उपनिरीक्षक विशाल सिंह असवाल  देवेन्द्र वैलवाल, रघुवीर रमोला नीरज बैलवाल जगदीश सेमवाल राजपाल  आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!