उत्तराखंडजनसमस्याथत्यूड

दो दिनों से दर्जनों गांव में पूरी तरह ठप रही बिजली आपूर्ति विभाग ने लालटेन युग की दिलाई याद।

ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
PicsArt 04 27 09.27.08

थत्यूड। एक तरफ लोग कोरोना महामारी जैसे बीमारी  से परेशान तो वहीं दूसरी तरफ तेज आंधी तूफान से  विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने पर जनता परेशान। 
जी हां बात कर रहे हैं  टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी की  जहां जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार सहित दर्जनों गांव में 3 दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है जिससे  लोग घरों में समय नहीं बिता पाने के कारण परेशान हो रखे हैं जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के दर्जनों गांव में तेज बारिश व तूफान होने के कारण शनिवार 5:00 बजे से बिजली गुल हो गई है जो सोमवार तक भी सुचारू नहीं हो पाई लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं होने के कारण मोबाइल भी अब शोपीस बने हुए हैं जौनपुर ब्लाक के खेड़ा पापरा भुंयासारी ठिक्क किंसु तेवा बंगसिल क्यारी ख्यार्शी रौतु की वेली अलमस भवान स्यालसी फिडोगी नोघर थान मखडेत भाल मराड़ थापला कफुल्टा लगड़ासु कंडाजाख कोल्टी मथौली सहित दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। 
तो वही जब इस संबंध में हमने विद्युत विभाग के जेई सूरत सिंह गुसाईं से संपर्क किया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया जिससे इस संबंध में उन तक संपर्क नहीं हो पाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!