अपराध

दोस्तों ने रातभर जमकर पी शराब और किया हुड़दंग, अगली सुबह आग से झुलसे बरामद हुए शव

murder s 650 011015110705
पौड़ी I तहसील पौड़ी के चोरकंडी गांव में दो दोस्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मृतक की पत्नी की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतकों के तीसरे दोस्त को हिरासत में ले लिया है।

आरोप है कि तीनों दोस्तों ने साथ बैठकर जमकर शराब पी और गांव में देर रात तक हुड़दंग मचाते रहे। सुबह इनमें से दो दोस्तों के आग से झुलसे हुए शव बरामद हुए। तहसील पौड़ी के खातस्यूं पट्टी में चोरकंडी गांव स्थित है। जहां गांव के एक घर के रसोईघर में दो आंशिक रूप से जले शव मिले हैं।

गांव में जमकर हुड़दंग मचाया

राजस्व पुलिस कर्मियों ने बताया कि गांव के तीन दोस्तों रूप सिंह पुत्र अमर सिंह (उम्र 45 वर्ष), धीरज सिंह पुत्र सते सिंह (उम्र 42 वर्ष) व अजीत सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह (उम्र 19 वर्ष) सोमवार रात धीरज के घर में शराब पी।

जिसके बाद उन्होंने गांव में जमकर हुड़दंग मचाया। ग्राम प्रधान व अन्य लोगों के समझाने पर उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज भी की। बताया जा रहा है कि एक मृतक रूप सिंह की पोखरीखेत बाजार में वेल्डिंग दुकान है। उसका परिवार पोखरीखेत में ही रहता है।

रसोईघर के बाहर कुंडी लगी हुई थी

जबकि दूसरे मृतक धीरज का परिवार दिल्ली में रहता है, वह गांव में पशुपालन (भेड़-बकरी) का काम करता है। आज सुबह जब रूप सिंह अपनी दुकान नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ग्रामीणों के साथ धीरज के घर पहुंची।

वहां धीरज के रसोईघर के बाहर कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा खोलने पर भीतर धीरज व रूप सिंह के शव झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे। इनके पास शराब की बोतले बिखरी पड़ी थी।

हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया

नायब तहसीलदार रामपाल सिंह रावत ने बताया कि रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर का पाइप हटाया गया था, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था। रसोईघर के भीतर शव झुलसे हुए व अन्य सामान अधजली अवस्था में बिखरा मिला।

उन्होंने बताया कि मृतक रूप सिंह की पत्नी रीना देवी ने तीसरे दोस्त अजीत सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ के लिए अजीत सिंह को हिरासत में लिया गया है। कहा कि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। हालांकि अभी मौत की असल वजह और हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!