राशिफल

दैनिक राशिफल 21 अक्टूबर 2021

AVvXsEiVh3qNy4aCEezXkz96HBkhLOXC3XR45orT3V7DouWnd21VStIaytBGl0NFzkFLEoidcWR0pVPPHX41Sl SNzSlmsXBqy08ZrM738o7tRdBE1XjjBydVQnWETCtYs89ecg3n6zf uY


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- चंद्रमा गुरुवार को आपकी ही राशि में गोचर कर रहा है. मन प्रसन्न रहेगा, कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बनी हुई. धन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को योजना बना कर पूर्ण करने की कोशिश करें.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. इस दिन रणनीति बनाकर कार्य करने से लक्ष्यों को प्राप्त करने में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बाजार की स्थिति को देखकर ही धन का निवेश करें.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. इस दिन रणनीति बनाकर कार्य करने से लक्ष्यों को प्राप्त करने में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बाजार की स्थिति को देखकर ही धन का निवेश करें.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- मानसिक तनाव के कारण धन से जुड़े कार्यों को पूर्ण करने में दिक्कतें महसूस कर सकते हैं. अज्ञात शत्रु भी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- अहंकार और क्रोध से बचें. गुरुवार को लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, इन अवसरों पर खरा उतरने के लिए पूर्ण प्रयास करें. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों का भी सहयोग प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- व्यापार में लाभ की स्थिति प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. छवि को बेहतर बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. व्यापार को गति देने के लिए किए गए प्रयासों में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)- धन का लोभ न करें. गुरुवार का दिन धन के मामले में मिलाजुला रहने वाला है. गुरुवार को यात्रा का भी योग बना हुआ है. इन यात्राओं से भी धन का लाभ हो सकता है. योजना बनाकर कार्य करें.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- तनाव और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. गुरुवार को लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लेकिन गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- धन के निवेश के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है. वाणी दोष की स्थिति न बनने दें. संबंध खराब होने का भय बना हुआ है. रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- धन की प्राप्ति के लिए गुरुवार का दिन चुनौतियों और संघर्ष से भरा रहेगा. इसलिए धैर्य बनाए रखें. धन के मामले में जल्द विश्वास करने की स्थिति से बचें.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. नये कार्यों को शुरू करने के लिए गुरुवार के दिन योजना और रणनीति आदि बना सकते हैं. कर्ज देने और लेने की स्थिति से बचें. 

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- धन की हानि का योग बना हुआ है. लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. धन से जुड़ी योजना या रणनीति को साझा करते समय सतर्क रहें.

🍀🍁🍂🎍💐🌾🌾🐚🍀
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार 
9837081951

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!