थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम सभा बैट में हर घर उजाला योजना के तहत समाजसेवी उमेश कुमार के द्वारा गांव के लोगों को निशुल्क सोलर लालटेन का वितरण किया गया इस अवसर पर समाजसेवी उमेश कुमार ने कहा कि हर घर उजाला टीम से जुड़े हुए सदस्य का उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक हम उजाला पहुंचा सके और अपने भागदौड़ भरे जीवन में एक दिन अपने ग्राम सभा व गांव को दे सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता नौटियाल दिनेश नौटियाल गजेंद्र दत्त हर्ष मणि नौटियाल अमित नौटियाल राजेंद्र नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।