उत्तराखंडशिक्षा

देहरादून: सीबीएसई के निर्देश, अब 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वाले छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा

cbse 10th results 2018529 13204 29 05 2018
देहरादून I सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वालों को एग्जाम में नहीं बैठने का आदेश जारी किया है। एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों को जारी होगा, जो हाजिरी की पात्रता को पूरा करेंगे। 

सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि सीबीएसई के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। सीबीएसई की ओर से परीक्षा की तिथि पहले ही जारी की जा चुकी है। हालांकि स्टूडेंट्स को यह मौका दिया जाएगा कि वह अपनी कम हाजिरी का कारण बता सकें। इसके लिए उन्हें दस्तावेजों देने होंगे। यह दस्तावेज मंगलवार तक जमा होंगे। 

इन कारणों के लिए दिए जा सकेंगे ये दस्तावेज 

बीमारी का हवाला देने पर : स्टूडेंट्स को पैरेंट्स के अनुरोध के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट, मेडिकल व एक्स-रे रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज देने होंगे। स्कूल की ओर से जारी प्रारूप को भी भरकर लगाना होगा। 

माता या पिता के निधन पर : ऐसी स्थिति में किसी अभिभावक के अनुरोध के साथ ही मृत्यु प्रमाणपत्र देना होगा। इसके साथ ही स्कूल का परफॉर्मा लगाना होगा। 

स्पोर्ट्स कंप्टीशन के कारण : आयोजक संस्था से संबंधित दस्तावेजों के साथ माता-पिता का अनुरोध पत्र देना होगा। इसके अलावा स्कूल का तय प्रारूप भी लगाना होगा। 

अन्य गंभीर कारणों पर : इसमें भी अभिभावक के अनुरोध पत्र के साथ ही संबंधित अथॉरिटी की सपोर्टिंग डाक्यूमेंट स्टूडेंट्स को लगाना होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!