अपराध

देहरादूनः 24 घंटे के भीतर अलग-अलग इलाकों में हुई तीन लूट, पुलिस के दावों की खुली पोल

ezgif.com webp to jpg%2B%25281%2529
देहरादून I देहरादून में पुलिस के कड़ी चौकसी के दावों के बीच महिलाओं से लूटपाट का सिलसिला लगातार जारी है। 24 घंटे के भीतर बदमाशों ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने तीन महिलाओं को निशाना बनाया।

अलबत्ता बसंत विहार और डालनवाला पुलिस ने जरूर भागदौड़ कर कुछ घंटाें में चार बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बीते शनिवार को रविवार को बदमाशों ने चार महिलाओं से लूटपाट की थी। इन घटनाओं के बाद पुलिस का दावा था कि शहर में चौकसी और बढ़ा दी गई है। लेकिन, लगातार हुई तीन घटनाओं ने इन दावों की पोल खोल दी। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से देहरादून में महिलाएं दहशत में हैं।

मार्निंग वॉक पर निकली महिला का मंगलसूत्र झपटा 

सरस्वती पुरम में बृहस्पतिवार तड़के सैर को निकली एक महिला से बाइक सवार युवक ने मंगलसूत्र लूट लिया। महिला ने शोर मचाया तो मौके पर लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

रायपुर और डोईवाला कोतवाली की सीमा से लगे सरस्वती पुरम में विक्रम सिंह रावत की पत्नी रुकमा देवी बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पालतू कुत्ते को लेकर सैर पर निकली थीं। घर के पास ही बाइक पर आया युवक महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया।

हालांकि, महिला का कहना है कि बाइक पर दो युवक सवार थे, लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है। महिला ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वह बाइक का नंबर नहीं देख पाईं। सूचना पर पहले रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल हर्रावाला का बताकर डोईवाला कोतवाली पुलिस को बुला लिया। हर्रावाला चौकी प्रभारी राजेंद्र पुजारा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर एक युवक नजर आ रहा है, जो हेलमेट पहने है।

इनका होगा सत्यानाश

मंगलसूत्र लुटने के बाद रुकमा देवी बेहद गुस्से में हैं। उनका कहना था कि घटना में शामिल बदमाशों का सत्यानाश होगा। कहा कि उन्हें जरा सा भी अहसास हो जाता तो बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं होते। यह सब कुछ अप्रत्याशित हुआ। रुकमा के पति विक्रम मुंबई में होटल कारोबार से जुड़े हैं।

…तो क्या मंगलसूत्र भी न पहनें?
देहरादून। सरस्वतीपुरम में घटना स्थल पर एकत्र हुए महिलाएं एक पुलिसकर्मी की सलाह पर नाराज हो गई। पुलिसकर्मी ने पीड़ित महिला को नसीहत दी कि आंटी जेवर पहन कर मत चला करो। इस पर महिलाओं ने सवाल किया कि पुलिस की नाकामी की वजह से महिलाएं क्या अब मंगलसूत्र पहनना भी छोड़ दें।  

सचिवालय कर्मचारी से छीना पर्स, आरोपी दबोचे

शहर में लूट की दूसरी वारदात ईसी रोड पर हुई। यहां स्कूटी सवार दो बदमाश महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने कई घंटे की भागदौड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कॉल सेंटर पर काम करते थे।

बृहस्पतिवार दुपहर करीब तीन बजे सचिवालय कर्मचारी मनीषा पांडे पैदल मंगला देवी इंटर कालेज के सामने से गुजर रही थीं। इसी बीच स्कूटी पर आए दो युवक महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। अप्रत्याशित घटना से महिला बेहद घबरा गई। घटना स्थल का काफी लोग जमा हो गए। इसी बीच पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की धरपकड़ को घेराबंदी की।

डालनवाला पुलिस का कहना है कि शिवालिक अपार्टमेंट निवासी मनीषा पांडे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने लूट में शामिल दोनों बदमाशाें को लूट के पर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मिलन विहार में महिला कर्मचारी का छीना मोबाइल

मिलन विहार में स्कूटी सवार दो युवक एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ घंटाें बाद ही आरोपियाें को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया। हरिपुर कांवली निवासी नीतू ऊर्जा भवन में काम करती हैं। बुधवार शाम वह दफ्तर से लौट रही थीं। उन्होंने इंद्रानगर पुलिस चौकी को बताया कि बस से उतरने के बाद वह लालपुल से पैदल मिलन विहार आ रहा थीं।

इसी बीच गली से स्कूटी पर आए दो युवकों ने झटके से उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरेे फरार हो गए। लूट की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसओ बसंत विहार हेमंत खंडूडी ने बताया कि करीब तीन घंटे के प्रयासों के बाद दोनोें युवकों विशाल और दीपक निवासी चमनपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया जा रहा है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने इस घटना अंजाम दिया था।\

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!